क्रेडिट कार्ड कैश विड्रोल चार्जेस

Rate this post
http://indohindi.in/2019/07/credit-card-cash-withdrawal-charges.html

क्रेडिट कार्ड कैश विड्रोल चार्जेस credit card cash withdrawal charges-
दोस्तों नमस्कार आज हम बात करेंगे क्रेडिट कार्ड से एटीएम के द्वारा कैश निकालने credit card cash withdrawal charges पर लगने वाले चार्ज के बारे में आप से बहुत से लोगों ने कहा होगा क्रेडिट कार्ड से कैश भूल कर भी मत निकालना नहीं तो बहुत भयंकर इंटरेस्ट रेट पे करना पड़ेगा हो सकता है आपने भी किसी से कहा हो लेकिन यह कोई नहीं बताता कि कितना इंटरेस्ट पे करना होगा क्या चार्जेस होंगे तो चलिए आज हम जानते हैं की कैश विड्रोल credit card cash withdrawal charges पर लगने वाले चार्जेस के बारे में जब आप एटीएम के द्वारा कैसे निकालते हैं credit card cash withdrawal charges तो आपको 250 से लेकर ₹700 तक चार्ज पर करने पड़ते हैं वह निर्भर करता है कि आप किस बैंक के एटीएम से निकाल रहे हैं जो कि कम ज्यादा होते रहते हैं इसके अलावा आपको 3.5% इंटरेस्ट+ 18 पर्सेंट GST भी डेली बेसिस के हिसाब से पे करना होगा जी हां सही पढ़ा आपने 3.5%+18% GST डेली बेसिस के हिसाब से सभी कंपनियां इसी हिसाब से चार्ज करती हैं सभी बैंकों के चार्जेस कुछ कम ज्यादा हो सकते हैं लेकिन अधिकतर यही रहते हैं अगर आप कैश विड्रोल 1 तारीख की रात में 11:00 बजे करते हैं और 12:00 बजे के बाद 2 तारीख शुरू हो जाएगी तो आपको जो चार्जेस पे करने होंगे वह आपको 1 तारीख के हिसाब से लगाए जाएंगे इसलिए मेरी तो आपको यही सलाह है कि आप कभी भी क्रेडिट कार्ड से कैश ना निकाले credit card cash withdrawal charges जब बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी हो तब ही इसका उपयोग करें अन्यथा सोचे भी मत आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसी तरह की जानकारियां पाने के लिए सब्सक्राइब का बटन अवश्य दवाएं धन्यवाद

Sharing Is Caring:

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम राहुल है मुझे नई नई जानकारियां एकत्र करना तथा आप लोगों के साथ शेयर करना पसंद है इस ब्लॉग पर हर रोज एक नया आर्टिकल पोस्ट करता हूं जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है अगर आप भी indohindi.in की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो आप हमें rahul@indohindi.in पर मेल कर सकते हैं

Leave a Comment