difference between organized retail and unorganized retail in hindi

दोस्तों नमस्कार मैं आपका दोस्त फिर आपके सामने हूं रिटेल से रिलेटेड एक नए टॉपिक के साथ आप लोगों के काफी मैसेजेस मुझे मिले की रिटेल से रिलेटेड और भी टॉपिक पर लिखिए तो आप की डिमांड पर एक बार फिर हाजिर है आप इसी तरह अपनी इस वेबसाइट INDOHINDI.IN को प्यार देते रहिए तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक है retail in hindi ऑर्गेनाइज्ड तथा अन ऑर्गेनाइज्ड रिटेल में अंतर–
difference between organized retail and unorganiged retail
Orgniged retail ऑर्गेनाइज्ड रिटेल retail in hindi
Organized retail ऑर्गेनाइज्ड रिटेल
● Demand driven market (डिमांड पर चलने वाला)- ऑर्गेनाइज्ड रिटेल में सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह कस्टमर की डिमांड पर चलता है कस्टमर किस चीज को पसंद कर रहा है किस फैशन की डिमांड कर रहा है उस डिमांड के आधार पर कस्टमर की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। difference between organized retail and unorganized retail in hindi
● Good costumer service (अच्छी ग्राहक सेवा)– ऑर्गेनाइज्ड रिटेल में कस्टमर को अच्छी सर्विस मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाता है कस्टमर को लॉयल बनाने पर फोकस किया जाता है भारत में रिटेल का चलन तेजी से बढ़ने का एक बड़ा कारण अच्छी ग्राहक सेवा भी है। difference between organized retail and unorganized retail in hindi
● More space( ज्यादा जगह)- ऑर्गेनाइज्ड रिटेल में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है की जगह पर्याप्त हो हर चीज के लिए जगह सुनिश्चित की जाती है जैसे कि वॉशरूम, कस्टमर को बैठने के लिए, बिलिंग काउंटर के लिए, गाड़ी पार्किंग के लिए आदि।

● Good Ambience (अच्छा वातावरण) – अच्छा वातावरण सभी को पसंद आता है तथा हर कोई चाहता है अगर आप कस्टमर के रूप में कहीं जाते हैं वहां आपको साफ-सुथरा वातावरण मिले आपको और भी कई सुविधाएं ऐसे गाड़ी पार्किंग, ड्रिंकिंग वॉटर, वॉशरूम आपको अच्छे से डील करने वाला स्टाफ तो आपको वहां दोबारा जाने से कोई नहीं रोक सकता।
● Costumer Has Many Options (ग्राहक के लिए ज्यादा वैरायटी )- ग्राहक के लिए ज्यादा ऑप्शंस उपलब्ध होते हैं कई साइजेस कई कलर्स कई पेटर्न जिससे कि ग्राहक को पसंद करने में आसानी होती है।
● कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाता है- ऑर्गेनाइज्ड रिटेल गवर्नमेंट रजिस्टर्ड होते हैं गवर्नमेंट जो भी कर्मचारियों के हितों के लिए पॉलिसी बनाती है उन्हें उसको फॉलो करना होता है और भी कई सुविधाएं यहां कर्मचारियों को दी जाती हैं जैसे पीएफ ईएसआई आदि।
Unorganized Retail अन ऑर्गेनाइज्ड रिटेल
Unorganized Retail अन ऑर्गेनाइज्ड रिटेल retail in hindi
● Supply Drive Market (सप्लाई के आधार पर चलने वाला)- अन ऑर्गेनाइज्ड रिटेल सप्लाई के आधार पर चलता है जिस चीज की सप्लाई अधिक होती है उसको मार्केट में जगह दी जाती है लौट के हिसाब से माल खरीदा जाता है। difference between organized retail and unorganized retail in hindi
● Poor Costumer Service- यहां कस्टमर को अच्छी सर्विस नहीं दी जाती जैसे कि कस्टमर को एक्सचेंज की फैसिलिटी कम होती हैं या होती ही नहीं है आदि।
● Lase Space (कम जगह)- यहां जगह बहुत कम होती है छोटी-छोटी दुकानें होती हैं जहां किसी चीज की कोई जगह फिक्स नहीं होती दुकानें भी तंग गलियों में होती हैं जहां पार्किंग एक बड़ी समस्या होती है। difference between organized retail and unorganized retail in hindi
● Poor Ambience (खराब वातावरण) – वातावरण बहुत अच्छा नहीं होता चित्र से लाइटिंग नहीं होती साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है।
● Limited Options (सीमित विकल्प)- कस्टमर के लिए सीमित विकल्प होते हैं जो कि कोई भी कस्टमर नहीं चाहता।
● कर्मचारियों को सुविधाएं भी कम होती हैं कोई रूल्स रेगुलेशंस नहीं होते हैं कोई टाइम टेबल फिक्स नहीं होता है difference between organized retail and unorganized retail in hindi retail in hindi
- कानपुर की “कपड़ा मिल पर कम्यूनिस्टों का प्रपंच
- Best of JAYA KISHORI | Superhit Bhajans | Best Devotional Song Jukebox
- HUAWEI Y9s (Breathing Crystal, 6GB RAM, 128GB Storage, Ultra FullView Display, 48MP AI Triple Camera, Side-Mounted Fingerprint, 4000mAH Powerfull Battery, Kirin 710F, Android Based EMUI 9.1)
- अमा मियां ये लखनऊ है।
- Flipkart का बिग बिलियन डेज़ किक टू ऑक्ट 16। यहां जानिए क्या है ऑफर पर