CIBIL सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका How to Increase Cibil Scores

Rate this post

CIBIL सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका
CIBIL सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

दोस्तों cibil सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका आज हमारे एक पाठक ने एक बात बताइ कि उनका ₹25 लाख का लोन लगभग फाइनल स्टेज में था लेकिन कहीं पर ₹70 हजार का डिफॉल्ट होने की वजह से वह रिजेक्ट हो गया तो आज हम लोग यही जानेंगे आखिर बैंकों को कैसे पता चलता है हमारे डिफाल्ट के बारे में। क्या होता है CIBIL सिविल स्कोर सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका अगर आप भी लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं या फिर लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है कृपया पोस्ट आखिरी तक अवश्य पढ़ें दोस्तों जब हम बैंकों में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक हमारी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करते हैं कि हमने पहले कभी लोन लिया था या उसका पेमेंट टाइम पर किया कि नहीं किया या फिर इसी तरह का कोई डिफॉल्ट तो नहीं किया सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका आदि आप इंस्टॉलमेंट पर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य कोई सामान खरीदते हैं तो वह भी लोन ही है और उसका समय पर भुगतान ना करना आपके सिविल स्कोर पर बुरा प्रभाव डालता है तो अब आप सोच रहे होंगे 15 -20 साल पुराने डिफॉल्ट का पता बैंकों को कैसे लग जाता है हम पोस्ट में पूरी डिटेल में बात करेंगे तथा आगे बताएंगे कि आप किस तरह से अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हैं ।

सिबिल स्कोर क्या है What is cibill score

सिबिल स्कोर क्या है What is cibill score– दोस्तों एक कंपनी है सिविल CIBIL- credit information bureau India limited यह कंपनी आपके हर एक लोन का एक रिकॉर्ड मेंटेन करती है जी हां पूरा लेखा-जोखा रखती है आपने सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका जिस भी बैंक से या फिर किसी भी अन्य फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशंस से लोन लिया है आपने कोई डिफॉल्ट किया है या नहीं किया है आप रेगुलर हैं या नहीं है आप कितनी बार बैंकों में लोन के लिए अप्लाई करते हैं उस सब का हिसाब इस कंपनी के पास है दोस्तों हर बैंक को हर सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका फाइनेंसियल संस्था को यह कंपलसरी है कि जब भी वह कोई लोन सेंसन करते हैं चाहे कंपनी का करें फर्म का करें प्रोपराइटरशिप फर्म का करें या फिर किसी इंडिविजुअल का करें उन्हें सिविल में जाकर यह देखना होता है की इस कंपनी ने इसके डायरेक्टर ने इसके पार्टनर ने या फिर इस के प्रोपराइटर ने आज तक कितने लोन ले रखे हैं उनमें कोई डिफॉल्ट है या नहीं है इसका सारा हिसाब सिविल कंपनी से जाकर लेना होता है बैंकों को।

कैसे वर्क करता है सिविल CIBIL– दोस्तों आपके लोन की हिस्ट्री के आधार पर सिविल एक स्कोर जनरेट करती है या कह सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका लें आप की रेटिंग करती है वह जो इसको देते हैं वह 300 से लेकर 900 पॉइंट तक होता है।

क्या है रेटिंग के मायने

क्या है रेटिंग के मायने

(A)-300-550– अगर आप की रेटिंग 300 से 550 तक आती है तो यह (poor credit score) poor रेटिंग मानी जाएगी मतलब अगर आप की रेटिंग 300 से 550 है तो बैंक आपको तुरंत मना कर देंगे कि हम आपको लोन नहीं दे सकते। सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

(B)- 550-650– अगर आप की रेटिंग 550 से लेकर 650 तक आती है (average score) तो आप की रेटिंग एवरेज मानी जाएगी इस स्थिति में बैंक आपसे कुछ क्वेश्चन करके आपका लोन सेंसन भी कर सकते हैं या फिर रिजेक्ट भी कर सकते हैं। सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

(C)- 650-750– अगर आप की रेटिंग 650 से 750 तक आती है (good score) तो आप की रेटिंग अच्छी मानी जाएगी बैंक ऑफ का लोन कंसीडर कर सकते हैं।

(D)- 750-950– अगर आप की रेटिंग 750 से 900 तक है (excellent score) तो आप की रेटिंग बहुत अच्छी मानी जाएगी इस स्थिति में बैंक ऑफ़ को ऑफर देंगे आप का वेलकम करेंगे की आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है आप को लोन मिल सकता है आप फटाफट हम से लोन ले लीजिए।

तो आपके मन में भी यह सवाल होगा ऐसा क्या किया जाए जिससे कि आपकी भी रेटिंग 750 से 900 के बीच में आए सबसे पहले आप अपना स्कोर खुद चेक करिए कि आप की रेटिंग क्या है इसको चेक करने के लिए आपको सिविल की वेबसाइट पर जाना है तथा वेबसाइट पर आपको अपनी बेसिक डीटेल्स अपडेट करनी होंगी जैसे आपका नाम आपका पैन नंबर बगैरा इसके लिए सिविल आपसे कुछ फीस चार्ज करता है जैसे कि ₹550 में आप एक बार अपनी रिपोर्ट ले सकते हैं ₹800 में दो बार आप अपनी रिपोर्ट ले सकते हैं 1200 सो रुपए में 4 बार अपनी रिपोर्ट ले सकते हैं। सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका कुछ कंपनियां जैसे पैसा बाजार डॉट कॉम और भी कई आपको यह रिपोर्ट फ्री जनरेट करके देती हैं आप चाहें तो वहां भी चेक कर सकते हैं और अगर आपकी रिपोर्ट में कोई गलत इंफॉर्मेशन आती है जैसे कि आपने कोई लोन लिया नहीं और सिविल ने अपने रिकॉर्ड में लिख रखा है तो आपको सिविल की हेल्पलाइन पर सूचित कर सकते हैं इसके बदले में बैंक से भी लिखित में ले सकते हैं की इनका कोई लोन या डिफॉल्ट नहीं है सिविल इस तरह से आप के पॉइंट रेटिंग बढ़ा सकता है।

CIBIL सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

CIBIL सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

(1)- Avoid Repeated Enquiries – मान लीजिए आपको ₹15 लाख का लोन लेना है और आपने चार अलग-अलग बैंकों में गए तो चारों बैंक आपका सिविल जनरेट करेंगे और सिविल को पता लग जाएगा कि आपको खुद अपनी क्रेडिट हिस्ट्री पर भरोसा नहीं है इससे भी आप का स्कोर काफी गिर सकता है। सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

(2)- No One Time Settlement– दोस्तों कई बार होता है कि हम क्रेडिट कार्ड लेते हैं और क्रेडिट कार्ड में कोई विवाद हो जाता है जैसे कि बैंक ने आपको 60000 का बिल दिया आपने बोला कि मैंने इतना यूज नहीं किया तो बैंक से निपटने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट का ऑफर देते हैं कि आप ₹50000 रुपए पे कर दीजिए अगर आपने यह सेटेलमेंट इसी क्रेडिट कार्ड कंपनी या फिर किसी भी लोन में किया है तो यह भी आपके लिए करना है क्योंकि रिकॉर्ड में यह लिखा जाएगा कि बैंक ने आपके साथ सेटेलमेंट किया है या आपका पैसा राइट ऑफ किया है जिससे कि बैंक को नुकसान हो गया यह आपका स्कोर एकदम से गिरा देगा इसलिए वन टाइम सेटेलमेंट तथा राइट ऑफ जैसी स्कीमों में ना जाए क्योंकि यह आप का रिकॉर्ड खराब कर देगा। सिबिल स्कोर बढ़ाने का तरीका

(3)- No Write Off

(4)- No delay In Repayment

(5)- Timely Payment Of Loans

दोस्तों यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए किसी भी हालत में अपने सिबिल स्कोर को 750 से नीचे ना जाने दें इसे मेंटेन करके रखें आपको यह जानकारी कै सी लगी कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं कोई सवाल हो तो वह भी आप पूछ सकते हैं इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने मित्रों के साथ भी अवश्य शेयर करें तथा आगे भी जरूरी जानकारियां पाने के लिए नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन को अवश्य दबाएं https://WWW.indohindi.in पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद। क्रेडिट कार्ड कैश विड्रोल चार्जेस

जय हिंद वन्दे-मातरम

Sharing Is Caring:

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम राहुल है मुझे नई नई जानकारियां एकत्र करना तथा आप लोगों के साथ शेयर करना पसंद है इस ब्लॉग पर हर रोज एक नया आर्टिकल पोस्ट करता हूं जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है अगर आप भी indohindi.in की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो आप हमें rahul@indohindi.in पर मेल कर सकते हैं

Leave a Comment