
Arun Jaitley biography in Hindi
अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
दोस्तों नमस्कार आज हम बात करेंगे अरुण जेटली जी की जी हां इस नाम से पूरा देश अच्छी तरह परिचित है हम जानेंगे इनके बारे में सब कुछ अरुण जेटली जी का जन्म 28 दिसंबर 1952 ईस्वी में नई दिल्ली में हुआ था उनके पिता का नाम महाराज किशन जेटली और माता का नाम रतन प्रभात जेटली था इनके पिता वकील हैं 24 मई 1982 को संगीता जेटली जी से इनका विवाह हुआ इनके दो बच्चे एक पुत्र रोहन और एक पुत्री सोनाली है। Arun Jaitley biography in Hindi अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
- जन्म- 28 दिसंबर 1952
- जन्म स्थान – नई दिल्ली
- धर्म -हिंदू
- पिता – महाराज किशन जेटली
- माता – रतन प्रभा जेटली
- विवाह – 24 मई 1982 अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
- पत्नी – संगीता जेटली
- पुत्र – रोहन
- पुत्री – सोनाली
- राजनीतिक पार्टी – बीजेपी
- व्यवसाय – राजनेता
- पेशा- वरिष्ठ अधिवक्ता Arun Jaitley biography in Hindi
अरुण जेटली जी का शैक्षिक जीवन
अरुण जेटली जी का शैक्षिक जीवन- अरुण जेटली जी की शिक्षा की शुरुआत सेंट जेवियर स्कूल नई दिल्ली से हुई इसके बाद 1973 में उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और लौकी शिक्षा लेने के लिए 1977 में दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया अपनी पढ़ाई के दौरान शिक्षा के साथ-साथ वे अन्य कार्यों में भी भाग लेते रहे उनकी रुचि राजनीति में थी बे अपने कॉलेज समय से ही राजनीति में प्रवेश कर चुके थे। Arun Jaitley biography in Hindi

अरुण जेटली जी की राजनीतिक जीवन की शुरुआत
- अरुण जेटली जी की राजनीतिक जीवन की शुरुआत-
- ● अरुण जेटली जी की राजनीति की शुरुआत 1974 से हुई 1974 में अरुण जेटली जी को दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संघ का अध्यक्ष चुना गया।
- ● 1974 में अरुण जेटली जी का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव हुआ।
- ● सन 1973 में उन्होंने श्री जयप्रकाश नारायण और राज नारायण जी द्वारा चलाए जा रहे हैं भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
- ● 1975 में इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में आपातकाल के दौरान आपातकाल का विरोध करने पर अरुण जेटली जी को 19 महीने तक नजर बंद करके रखा गया था।
- ● सन 1977 में आपातकाल के बाद वे हाई कोर्ट में अपनी वकालत की तैयारी करने लगे। Arun Jaitley biography in Hindi
- ● सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले उन्होंने देश के कई उच्च न्यायालयों में अपनी तैयारी पूरी की।
- ● 1990 में अरुण जेटली जी ने उच्चतम न्यायालय मैं वरिष्ठ वकील के रूप में अपने वकालत की जीवन की शुरुआत की।
- ● 1989 में वीपी सिंह सरकार में उनको अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया।
- ● 1991 में वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने।
- ● 1999 में आम चुनाव में बीजेपी के प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किए गए। अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
- ● बीजेपी की केंद्र में सरकार आने के बाद अरुण जेटली जी को बाजपेई सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार भी सौंपा गया।
- ● सन 2000 में हुए चुनाव के बाद कानून,न्याय, कंपनी अफेयर तथा शॉपिंग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया।
- ● 2006 में अरुण जेटली जी गुजरात से राज्यसभा के सदस्य बने। Arun Jaitley biography in Hindi
- ● 2014 के आम चुनाव में अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बने इनको पूर्व बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू का टिकट काटकर टिकट दिया गया था लेकिन राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह से हार गए।
- ● मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए।
- ● 26 मई 2014 को अरुण जेटली जी को मोदी सरकार में वित्त मंत्री के रूप में चुना गया।
- ● 9 नवंबर 2016 में आतंकवाद भ्रष्टाचार काला धन तथा नकली मुद्रा पर अंकुश लगाने के लिए 500 तथा 1000 के नोटों का विमुद्रीकरण किया गया।
- ● 20 जून 2017 को उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जीएसटी रोल आउट अच्छी तरह से है तथा सही मायने में सही ट्रैक पर है देश में जीएसटी लागू करवाने में भी अरुण जेटली जी की अहम भूमिका है।

- मुख्य पद तथा कार्यकाल
- पद कार्यकाल
- विपक्ष नेता राज्यसभा 2009 से 2014 अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
- भारत के वित्त मंत्री 26 मई 2014 से 30 मई 2019
- भारत के रक्षा मंत्री 26 मई 2014 से 9 नवंबर 2014 अरुण जेटली जी का जीवन परिचय तथा इतिहास
- कॉरपोरेट मामले मंत्री 26 मई 2014 Arun Jaitley biography in Hindi
- Sofia Ansari: The Rising Star of Social Media
- वह घूंघट नहीं काढ़ती
पुरुषों से करती हैं बातें
मिलाती है हाथ - ashwagandha powder benefits in hindi – आयुर्वेद की बेहतरीन जड़ी बूटी अश्वगंधा के फायदे और नुकसान
- how to add star rating in website…
- “Unlocking the Potential of ChatGPT: An In-Depth Look at the Capabilities, Applications, and Limitations of the Language Model”