
भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं
सारा जग है प्रेरणा
प्रभाव सिर्फ राम है
भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर आधारित कविता यह कविता हिंदी के जाने माने युवा कवि अमन अक्षर जी द्वारा लिखी गई है
सारा जग है प्रेरणा
प्रभाव सिर्फ राम है
भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं.
कामनाएं त्याग
पूण्य काम की तलाश में
राजपाठ त्याग
पूण्य काम की तलाश में
तीर्थ खुद भटक रहे थे
धाम की तलाश में
कि ना तो दाम
ना किसी ही नाम की तलाश में
राम वन गये थे
अपने राम की तलाश में भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं
आप में ही आपका
आप से ही आपका
चुनाव सिर्फ राम हैं
भाव सूचिया बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं. भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं
ढाल में ढले समय की
शस्त्र में ढले सदा
सूर्य थे मगर वो सरल
दीप से जले सदा
ताप में तपे स्वयं ही
स्वर्ण से गले सदा
राम ऐसा पथ है
जिसपे राम ही चले सदा
दुःख में भी अभाव का
अभाव सिर्फ राम हैं
भाव सूचिया बहुत है
भाव सिर्फ राम हैं भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं
ऋण थे जो मनुष्यता के
वो उतारते रहे
जन को तारते रहे
तो मन को मारते रहे
इक भरी सदी का दोष
खुद पर धारते रहे
जानकी तो जीत गई
राम तो हारते रहे
सारे दुःख कहानियाँ है
दुःख की सब कहानियाँ हैं
घाव सिर्फ राम हैं
भाव सूचिया बहुत है
भाव सिर्फ राम है
सब के अपने दुःख थे
सबके सारे दुःख छले गये
वो जो आस दे गये थे
वही सांस ले गये
कि रामराज की ही
आस में दिए जले गये
रामराज आ गया
तो राम ही चले गये
हर घड़ी नया-नया
स्वभाव सिर्फ राम हैं
भाव सूचिया बहुत हैं
भाव सिर्फ राम है भाव सूचियाँ बहुत हैं
भाव सिर्फ राम हैं
जग की सब पहेलियों का
देके कैसा हल गये
लोग के जो प्रश्न थे
वो शोक में बदल गये
सिद्ध कुछ हुए ना दोष
दोष सारे टल गये
सीता आग में ना जली
राम जल में जल गये
यह कविता हिंदी के जाने माने युवा कवि अमन अक्षर जी द्वारा लिखी गई है आप इस लिंक पर क्लिक करके इनके चैनल पर जाकर भी इनकी कविताएं सुन सकते हैं https://www.youtube.com/watch?v=NFLcp2jxRvY
- There is a movie called “Pathan” that you can download from Filmyzilla. It is in 480p, 720p, and 1080p formats and it is 390 MB in size.
- Why Mahashivaratri is celebrated and the importance of Mahashivaratri | What is Shivratri and Mahashivratri?
- 9xMovies 2023 new trick – Download Latest Tamil Telugu, Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed Movies fast download
- In 2023, there is a new way to watch movies. You can download the latest Tamil, Telugu, and Hindi dubbed movies fast.
- what is monkeypox |monkeypox symptoms | monkeypox prevention|monkeypox vaccine