Advantage of credit card
● Discount डिसकाउंट– आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है जिसमें ऑनलाइन कंपनियां कस्टमर को अट्रैक्टिव डिस्काउंट देती हैं जैसे 5% 10% 15% इसके साथ ही 0% कॉस्ट EMI फैसिलिटी 0 कॉस्ट ईएमआई में आपको पैसा बहुत छोटे अमाउंट में देना होता है। credit card advantages and disadvantages in hindi
● Reward points रिवार्ड पाइंट- दूसरा फायदा आपको रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में मिलता है आप जो भी शॉपिंग करते हैं क्रेडिट कार्ड को यूज करने के बदले बैंक आपको रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं जिनको आप बाद में रिडीम कर सकते हैं यह भी क्रेडिट कार्ड का अच्छा फायदा है। credit card advantages and disadvantages in hindi
● Employee Benefits-तीसरा फायदा एंप्लॉय के लिए है उन एंप्लॉय के लिए जो कि कंपनी के बिहाव पर खर्च करते हैं तब वह उन एक्सपेंसेस में क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं खर्च किया गया पैसा आपको कंपनी से वापस मिल जाएगा और उस यूज़ के बदले में आपको जो रीवार्ड प्वाइंट मिलते हैं वह आपके हो जाते हैं यह बेनिफिट्स में काफी अच्छा है । क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
● Transaction Statement ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट– बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने खर्चों को ट्रैक ही नहीं कर पाते उनके लिए भी यह बेनिफिशियल है क्योंकि आपको महीने के आखिर में मेल पर स्टेटमेंट मिल जाता है कितना पैसा किस चीज पर खर्च किया और उसको देखकर आप अगले महीने का बजट सेट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
● Insurance कार्ड धारक का बीमा- कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां कार्ड के साथ इंश्योरेंस भी प्रोवाइड करती हैं । ● कन्वीनियंस- आपको ढेर सारा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं है। क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
Disadvantage Of Credit Card
● High Rate of interest- दुनिया का सबसे महंगा लोन होता है क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन जिसमें की 40% से 45% तक इंटरेस्ट रेट पहुंच सकता है अगर आपने पेमेंट डिले किया तो, 2 मूवी टिकट की लालच में क्रेडिट कार्ड लेने का मन कर रहा है तो आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए अगर आपने पेमेंट डिले कर दिया तो आप इस इंटरेस्ट रेट से बच नहीं पाएंगे। credit card advantages and disadvantages in hindi
● Credit Score- क्रेडिट स्कोर जो की लोन लेने में आपकी बहुत मदद करता है अगर आपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट डिले कर दिया तो आप का क्रेडिट स्कोर बुरी तरह चरमरा जाएगा क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। ● Different Charges- अगर आपने अपना पेमेंट 45 दिन के अंदर कर दिया तब भी क्रेडिट कार्ड कंपनियां फायदे में ही रहती हैं क्योंकि वह आपसे मेंटेनेंस फीस लेते हैं अगर आपने पेमेंट डिले कर दिया तब आपसे अलग फीस ली जाती है अगर आपको एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में लिमिट ट्रांसफर करवानी है तो उसके लिए अलग चार्ज होते हैं। क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
● Terms and conditions- आप जब क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तब आपसे टर्म्स एंड कंडीशन स्कोर फॉम साइन करवाया जाता है जो कि इतने छोटे फोंट में लिखा होता है ठीक से दिखाई भी नहीं देता और इतना ज्यादा होता है कि हम लोग पढ़ने में उसे आलस कर जाते हैं 90% लोग टर्म्स एंड कंडीशन पढ़े बिना ही फॉर्म साइन कर देते हैं कंपनी कह कर देती है कि हम आपको एक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर क्रेडिट कार्ड देंगे लेकिन टर्म्स एंड कंडीशन में साफ लिखा होता है अगर आपने पेमेंट डिले किया तो बैंक अपने हिसाब से इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकते हैं आप इस बात को लेकर कोर्ट भी नहीं जा सकते क्योंकि आप पहले ही साइन कर चुके हैं। credit card advantages and disadvantages in hindi
● Minimum Payment- अगर आपने ₹10000 का लोन लिया तो कंपनी आपको ₹500 मिनिमम पेमेंट का ऑप्शंस देती हैं 500 के हिसाब से आपको ₹10000 चुकाने में 20 महीने लग जाएंगे इन 20 महीने में आपको 30% से 40% इंटरेस्ट रेट अलग से पे करना होगा क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान