difference between customer and consumer / client कस्टमर तथा कंजूमर में क्या अंतर होता है

5/5 - (1 vote)

difference between customer and consumer / client कस्टमर तथा कंजूमर में क्या अंतर होता है

नमस्कार दोस्तों indohindi.in में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे कस्टमर तथा कंजूमर में क्या अंतर होता है कस्टमर तथा कंजूमर में अंतर के बारे में आप में से कुछ लोग रिटेल में जॉब की तैयारी कर रहे होंगे या फिर कई जगह और भी इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और अनाप-शनाप जवाब दे देते हैं जिससे कि हमारी परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है हमारे सारे किए कराए पर पानी फिर जाता है तो आइए हम आपको बताते हैं कस्टमर तथा कंजूमर में अंतर।

what is customer कस्टमर यानी ग्राहक कौन है ,ग्राहक और उपभोक्ता में अंतर

what is customer कस्टमर यानी ग्राहक कौन है -
what is customer कस्टमर यानी ग्राहक कौन है

what is customer कस्टमर यानी ग्राहक कौन है – कस्टमर या ग्राहक बह होता है जो कि किसी सामान या फिर सर्विस को खरीदने वाला होता है ग्राहक या कस्टमर एक सिंगल व्यक्ति भी हो सकता है या फिर ग्राहक कोई आर्गेनाईजेशन या फिर कोई कंपनी भी हो सकती है यानी वह आपसे नया जुड़ने वाला है या जुड़ेगा जो आपकी सर्विस या फिर आपके सामान को खरीदेगा उसे हम कस्टमर या फिर ग्राहक बोलते हैं । ग्राहक किसी भी बिजनेस में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य करता है ग्राहक के बिना किसी भी बिजनेस के बढ़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसलिए हर व्यापार में ग्राहक को ही राजा माना गया है ग्राहक देवो भव: कहा गया है।

what is consumer , consumer definition कंजूमर या उपभोक्ता क्या है ग्राहक और उपभोक्ता में अंतर

what is consumer /client कंजूमर या उपभोक्ता क्या है – अब हम बात करते हैं कि आखिर कंजूमर या उपभोक्ता क्या है कंजूमर कस्टमर से किस तरह अलग है यानी उपभोक्ता ग्राहक से किस तरह अलग है कंजूमर वह होता है जो कि हमारे सामान या फिर सर्विसेस का पहले इस्तेमाल कर चुका होता है या फिर कह रहा होता है कंजूमर एक सिंगल व्यक्ति या पूरा परिवार या फिर कोई बड़ी कंपनी या फिर कोई ऑर्गेनाइजेशन कोई भी हो सकता है।

उदाहरण Examples ग्राहक और उपभोक्ता में अंतर

उदाहरण Examples— आपको एक उदाहरण से समझाते हैं कि अमित और विवेक एक स्टोर में शॉपिंग करने गए वहां अमित ने जॉन प्लेयर की जींस देखी और वह जींस अमित को पसंद आ गई अमित ने उसे लेने का मन बनाया लेकिन अमित के मन में उसकी क्वालिटी को लेकर संदेह हो रहा था तो उसके दोस्त विवेक ने उसे बताया कि मैं जॉन प्लेयर के प्रोडक्ट काफी पहले से इस्तेमाल कर रहा हूं मुझे इनमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली क्वालिटी वाइज भी अच्छे होते हैं अमित को विवेक की यह बात समझ में आ गई और उसने वह जींस ले ली तो यहां पर अमित जॉन प्लेयर का कस्टमर या ग्राहक हुआ क्योंकि वह जॉन प्लेयर का प्रोडक्ट पहली बार खरीद रहा है लेकिन विवेक कंजूमर या उपभोक्ता हुआ क्योंकि वह जॉन प्लेयर का प्रोडक्ट पहले से इस्तेमाल कर रहा है या पहले इस्तेमाल कर चुका है ।

अंतर- कस्टमर तथा कंजूमर में सीधा सा अंतर है कि कस्टमर नया होता है लेकिन कंजूमर पहले से ही हमारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहा होता है या फिर पहले प्रयोग किया होता है।

Sharing Is Caring:

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम राहुल है मुझे नई नई जानकारियां एकत्र करना तथा आप लोगों के साथ शेयर करना पसंद है इस ब्लॉग पर हर रोज एक नया आर्टिकल पोस्ट करता हूं जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है अगर आप भी indohindi.in की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो आप हमें rahul@indohindi.in पर मेल कर सकते हैं

Leave a Comment