काली तथा लाल चींटियों से होने वाले फायदे तथा नुकसान – दोस्तों नमस्कार आज हम बात करेंगे घर में चीटियां आने के बारे में जैसा कि हम लोगों ने पढ़ा या फिर सुना है कि चींटी एक सामाजिक प्राणी है वह हमारे घर में सहज रह सकती हैं लेकिन फिर भी घर में अगर चीटियां बढ़ रही हैं तो यह संकेत ठीक नहीं है काली तथा लाल चींटियों से होने वाले फायदे तथा नुकसान आज हम आपको इन से होने वाले फायदे तथा नुकसान के बारे में बताएंगे तथा इनसे निजात पाने के तरीके के बारे में भी बात करेंगे आप पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़ें ।
चीटियां दो तरह की होती हैं काली चींटी तथा लाल चींटी
बिषय सूची
काली चींटी का होना Black ants

काली चींटी का होना – काली चींटी अक्सर हमारे घरों में मिल जाती हैं या फिर हमारे घर में घर किए होती हैं काली चींटी से मनुष्य को मेहनत करने की प्रेरणा भी मिलती है कि वह कड़ी धूप में भी मेहनत करती है तथा अपने शरीर से भी ज्यादा भार ढोती है और काली चीटियां घर में शुभ भी मानी जाती है कहा जाता है काली चीटियों से घर में बरकत भी बढ़ती है।
लाल चींटी होना red ants

लाल चींटी होना – अगर लाल चीटियां भी आपके घर में निकलती हैं तो यह संकेत खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि लाल चीटियों को घर में शुभ नहीं माना जाता लोग काफी प्रयोग करते हैं इन चीटियों को मारने के लिए तमाम तरह के स्प्रे का यूज करते हैं लेकिन वह तेजी से घर में बढ़ जाती हैं जिससे कि परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं लाल चींटी का घर में होना कर्ज को बढ़ावा देता है या फिर कर्जा बढ़ने का डर रहता है घर में लाल चीटियां आने वाले किसी संकट का भी संदेश देती हैं लाल चीटियों के होने से हत्या जैसे दोष भी लग सकते हैं इन चीटियों को मारना भी गलत होता है क्योंकि मारने से यह परेशानी और भी बढ़ सकती है ।
चीटियों को भगाने के घरेलू उपाय
चीटियों को भगाने के घरेलू उपाय – अक्सर चीटियां जहां पर गंदगी या कुछ मीठा झूठा डाला होता है वहां चीटियां एकत्र हो जाती हैं लेकिन कभी-कभी बिना कारण के भी चीटियों के झुंड इकट्ठा हो जाते हैं चीटियों को भगाने के लिए तेज पत्तों का उपयोग करना चाहिए तेज पत्ते के छोटे-छोटे टुकड़े रखकर भी चीटियों को भगाया जा सकता है तेज पत्तों के अलावा लॉन्ग तथा काली मिर्च के भी कुछ दाने रखकर भी चीटियों को भगा सकते हैं।
चींटियों को आटा डालने से क्या होता है
चींटियों को आटा डालने से क्या होता है उपाय – जहां चीटियों के बिल या घर बने होते हैं उन बिलों में चीटियों को रोजाना आटा मीठा और काले तिल खिलाने से हमारे कष्ट दूर होते हैं जैसे-जैसे चीटियां आटा मीठा और काले तिल खाती हैं उसके साथ ही वह हमारे संकट भी हर लेती हैं तथा इस प्रयोग से आपके घर में चीटियों का आना भी कम हो जाएगा।
- मां नर्मदा
- प्रकाण्ड विद्वान #अष्टावक्र
- जानें क्या है माँ तारा और बामा खेपा का रिश्ता, क्यों प्रसिद्ध है तारापीठ?
- QSEC Stainless Steel Multi Kadai Idli Cooker Steamer with Copper Bottom All-in-One Big Size dhokla Cooker | 5 Plate 2 Idli | 2 Dhokla | 1 Patra | Momo | 3 in 1 | 28.5 cm Dia.
- Kent Ultra Storage 7 Ltr, UV and UF Water Purifier