
जाने मोटर व्हीकल एक्ट की बड़ी बातें
new motor vehicle act in hindi
जाने मोटर व्हीकल एक्ट बिल पास हो जाने पर इस एक्ट की बड़ी बातें- सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को काफी सराहा जा रहा है इसका एक कारण यह भी है क्योंकि आतंकवादी हमलों से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती है कभी तेज रफ्तार का कहर बनकर तो कभी नशे में धुत ड्राइवर के द्वारा या फिर कभी स्टंट वालों के द्वारा कभी-कभी माता पिता अपने नाबालिग बच्चों को वाहन दे देते हैं जिसमें कि हमेशा ही दुर्घटना खतरा बना रहता है लेकिन अब सरकार की सख्ती के बाद राज्यसभा में बिल पास होने के बाद ऐसा करने की पर कड़ी सजा तथा जुर्माने का प्रावधान है आइए जानते हैं इसमें मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में। new motor vehicle act in hindi

- ● बगैर लाइसेंस वाहन चलाने पर ₹5000 का जुर्माना भरना होगा। new motor vehicle act in hindi
- ● बगैर हेलमेट के वाहन चलाने पर ₹1000 का जुर्माना भरना होगा ।
- ● ज्यादा तेज गति से तथा रेसिंग करने पर भी ₹5000 का जुर्माना भरना होगा ।
- ● बगैर परमिट 10000 से ₹25000 तक जुर्माना होगा।
- ● ओवरलोडिंग होने पर ₹2000 का जुर्माना भरना होगा।
- ● नाबालिग के वाहन चलाने पर हादसा होने पर अभिभावक को ₹25000 का जुर्माना तथा 3 साल की जेल होगी जिसमें जुवेनाइल एक्ट के तहत केस चलेगा। new motor vehicle act in hindi
- ● हिट एंड रन मामले में मौत होने पर 2 लाख ₹200000 का मुआवजा देना होगा पहले यह राशि ₹25000 थी ।
- ● एंबुलेंस को रास्ता ना देने पर ₹10,000 का जुर्माना भरना होगा।
- ● मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड बनाया जाएगा जिसमें सड़क पर चलने वाले सभी चालकों का इंश्योरेंस होगा इसका इस्तेमाल घायल के इलाज और मृत्यु होने पर परिजनों को मुआवजा देने के लिए किया जाएगा।
- ● लर्निंग लाइसेंस के लिए पहचान पत्र का ऑनलाइन वेरीफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा ।
- ● कमर्शियल लाइसेंस तीन के बजाय 5 साल तक मान्य होंगे। new motor vehicle act in hindi