प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते- दोस्तों नमस्कार indohindi.in में आप सभी का स्वागत है आज हम बात करेंगे एक ऐसे विषय पर जो कि pyaaj lahasun kyon nahin khaate कभी ना कभी हमारे मन में जरूर आया होगा की प्याज लहसुन धरती पर उगता है इसमें किसी जीव की हानि नहीं होती किसी की जान नहीं जाती तो फिर प्याज लहसुन को पूजा-पाठ , भगवान के भोग , संत समाज तथा ब्राह्मण समाज में वर्जित क्यों माना गया है आज के इस मॉडर्न जमाने में बिना प्याज लहसुन का खाना नई पीढ़ी को बिल्कुल पसंद नहीं आता लेकिन फिर भी कई ब्राह्मण परिवारों , वैश्य परिवारों तथा संत समाज या किसी भी धार्मिक जगह पर प्याज लहसुन का प्रयोग वर्जित होता है। हम जानेंगे इसके पीछे धार्मिक मान्यता तथा आयुर्वेदिक मान्यता क्या है । pyaaj lahasun kyon nahin khaate
संत,वैश्य,ब्राह्मण,जैन, प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते ? / लहसुन प्याज की उत्पत्ति कैसे हुई According to religious belief, why not eat onion garlic
धार्मिक मान्यता के अनुसार प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते/ लहसुन प्याज की उत्पत्ति कैसे हुई – इसके पीछे कई कहानियां हैं लेकिन मैंने कई संतों तथा धर्म आचार्यों से इस विषय में चर्चा की तो उन्होंने जो बताया मैं आपको वही बताता हूं उन्होंने बताया कि एक मान्यता के अनुसार जब समुद्र मंथन चल रहा था तब समुद्र मंथन से अमृत कलश निकला था जिसको कि भगवान विष्णु देवताओं में बांट रहे थे उसी समय राहु नामक राक्षस भी अपना भेष बदलकर उन देवताओं के बीच आकर बैठ गया तथा धोखे से अमृत पान कर लिया जब भगवान विष्णु को राक्षस राहु के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने सुदर्शन चक्र से राहु का सर उसके धड़ से अलग कर दिया क्योंकि राहु अमृत पान कर चुका था इसलिए उसे अमृत प्राप्त हो चुका था लेकिन उसके सिर तथा धड़ से जो रक्त धरती पर गिरा उस रक्त से प्याज तथा लहसुन की उत्पत्ति हुई क्योंकि वह रक्त एक राक्षस का था लेकिन राक्षस ने अमृत पान कर लिया था अमृत पान की वजह से प्याज लहसुन में अच्छे गुण आ गए लेकिन वह एक राक्षस के रक्त से उत्पन्न हुए इस वजह से इसमें कई दोष माने गए हैं अतः उसे तामसी भी माना गया है तामसी गुणों के अनुसार इनका सेवन शरीर में उत्तेजना तथा क्रोध को बढ़ाता है रक्त से हुई उत्पत्ति के कारण प्याज तथा लहसुन का प्रयोग पूजा पाठ तथा धार्मिक कार्यों में वर्जित माना गया है । pyaaj lahasun kyon nahin khaate प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते
आयुर्वेद के अनुसार प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते ? According to Ayurveda, why not eat onion garlic
- आयुर्वेद के अनुसार प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते – खाद्य पदार्थों को तीन श्रेणी में रखा गया है।
- सात्विक – शांति ,संयम , पवित्रता
- राजसिक– जुनून और खुशी
- तामसिक– क्रोध , जुनून , अहंकार और विनाश pyaaj lahasun kyon nahin khaate
क्योंकि तामसिक भोजन से क्रोध अहंकार बढ़ता है इस कारण संत समाज या फिर धार्मिक वर्ग इनके सेवन को वर्जित मानते हैं प्याज लहसुन में सूक्ष्मजीवों का होना भी एक कारण है। प्याज लहसुन क्यों नहीं खाते
pyaj lahsun kyo nahi khana chahiye क्यों प्याज और लहसुन माना जाता है , मांसाहारी क्यों प्याज और लहसुन शाकाहारी नहीं है लहसुन प्याज क्यों वर्जित है , सावन में लहसुन प्याज क्यों नहीं खाना चाहिए
साइंस के अनुसार According to science
लेकिन साइंस के अनुसार प्याज लहसुन के अनेकों फायदे भी हैं जिन से इनकार नहीं किया जा सकता है धर्म को मानने वाले लोग आज भी इन सब बातों पर अमल करते हैं । आप सभी के बारे में इस बारे में क्या विचार हैं कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें indohindi.in पर पधारने के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं । धन्यवाद जय हिंद वंदे मातरम
- ऊंट बिलैया ले गई,” “सो हांजू- हांजू कइये” – बुंदेली के महान कवि श्री जगन्नाथ सुमन
- We hope you’re doing well.
- कानपुर की “कपड़ा मिल पर कम्यूनिस्टों का प्रपंच
- Best of JAYA KISHORI | Superhit Bhajans | Best Devotional Song Jukebox
- HUAWEI Y9s (Breathing Crystal, 6GB RAM, 128GB Storage, Ultra FullView Display, 48MP AI Triple Camera, Side-Mounted Fingerprint, 4000mAH Powerfull Battery, Kirin 710F, Android Based EMUI 9.1)
कृपया अपने ई-मेल इनबॉक्स मे वेरिफ़िकेशन लिंक पर क्लिक करें और सब्सक्रिप्शन को वेरीफाई करेंआप सभी के इस बारे में क्या विचार हैं कृपया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें indohindi.in पर पधारने के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं । धन्यवाद जय हिंद वंदे मातरम