Top best Formal wear dress brand in india भारत के प्रसिद्ध फॉर्मल वेयर ब्रांड

4/5 - (1 vote)

Top Formal wear dress brand in india दोस्तों नमस्कार indohindi.in पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे टॉप फॉर्मल ड्रेस ब्रांड इन इंडिया best formal wear brands in india के बारे में जब भी आप खरीदारी करने जाते हैं तो मन में सवाल आता है कौन सा ब्रांड अच्छा है कौन सा ब्रांड ले कौन सा ना लें तथा ब्रांड ही क्यों लें तो दोस्तों अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है difference between organized retail and unorganized retail in Hindi कि ब्रांड क्यों लें तो आपको बता दें कपड़ों में इतनी सारी वैरायटी आती हैं जिसके बारे में आपको क्या बेचने वालों को भी पूरी जानकारी नहीं होती है कि कपड़ा कैसा है कलर जाएगा या नहीं जाएगा कपड़ा आपकी स्किन पर किसी तरह का नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा तो इसी कंपलीट सॉल्यूशन के लिए लोग ब्रांड की तरफ आकर्षित होते हैं क्योंकि जो top formal clothing brands in india for mens टॉप ब्रांड होते हैं वह कई सालों से फैशन इंडस्ट्रीज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा ब्रांड में कपड़ों के निर्माण के समय काफी सारे पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है जैसे कि रिच फैब्रिक का यूज किया जाता है जिससे कि skin पर किसी तरह का नुकसान ना हो कलर फेड ना हो फिटिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है फैशन के हिसाब से मैन्युफैक्चरिंग की जाती है इन सब के बावजूद भी 1 महीने 2 महीने 3 महीने (ब्रांड पर डिपेंड करता है ) की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाती है ताकि किसी भी तरह की प्रॉब्लम अगर आती है तो उसको बदला जा सके इसीलिए लोग ब्रांड की तरफ आकर्षित होते हैं। अगर आपके पास भी है इस तरह का डेबिट/ क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान बिना पिन डाले भी किया जा सकता है ट्रांजैक्शन

Top Formal wear brand in india

Raymond- the complete man

Raymond- the complete man – रेमंड ब्रांड को कौन नहीं जानता टॉप भारतीय ब्रांडो में शामिल रेमंड की स्थापना सन 1925 में हुई थी उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों तथा बेहतरीन कंफर्ट के लिए रिमांड एक जाना माना भारतीय ब्रांड है जिसको भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी तरजीह दी जाती है डेमंड में आपको शर्ट ट्राउजर तीनों सूट और जैकेट आदि की एक विशाल श्रंखला मिलती है जो सभी फॉर्मल वेयर प्रेमियों के लिए एक जाना माना ब्रांड है। best formal wear brands in india अनार खाने के फायदे और नुकसान अनार खाने का सही तरीका

Peter England- be everything you love

Peter England- be everything you love– पीटर इंग्लैंड की स्थापना आयरलैंड में हुई थी इसके बाद इसे सन 1997 में मद्रास फैशन एंड लाइफ़स्टाइल द्वारा भारत में लांच किया गया था और फिर सन 2000 में आदित्य बिरला फैशन इंडस्ट्री ने पीटर इंग्लैंड ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया तब से पीटर इंग्लैंड आदित्य बिरला समूह का हिस्सा तथा भारतीय ब्रांड है अगर पीटर इंग्लैंड के कलेक्शन की बात की जाए तो पीटर इंग्लैंड एलिमेंट तथा एलिट दो तरह की कैटेगरी प्रस्तुत करती है पीटर इंग्लैंड एलिमेंट्स कलेक्शन में डेनिम कार्गो जैकेट स्वेटर शर्ट और एसेसरीज आदि तथा पीटर इंग्लैंड में एलिट कैटेगरी नेताओं मैनेजर और जिनको डीसेंट लुक ज्यादा पसंद है उनके लिए है पीटर इंग्लैंड में एलोट कैटिगरी के अंतर्गत फॉर्मल वेयर जैसे कि सूट ब्लेजर शर्ट ट्राउजर आदि शामिल है पीटर इंग्लैंड की लोकप्रियता की बात की जाए तो यह युवाओं से लेकर अधिक उम्र वाले व्यक्तियों में भी खासा लोकप्रिय है। difference between organized retail and unorganized retail in Hindi best formal clothing brands in india

Louies Philippe – The upper Crest

Louies Philippe – The upper Crest लुई फिलिप आदित्य बिरला समूह का एक भारतीय ब्रांड है लेकिन अधिकतर लोग इसे विदेशी ब्रांड मानते हैं लुई फिलिप ब्रांड इंडिया के टॉप फैशन ब्रांडो में शामिल है तथा लुई फिलिप युवाओं का काफी पसंदीदा ब्रांड भी है लुई फिलिप एक प्रीमियम रेंज प्रदान करता है जिसमें की शर्ट स्वेटर सूट ब्लेजर जैकेट स्वेटशर्ट जूते और अन्य एसेसरीज शामिल हैं लुई फिलिप के दो उपव्राण्ड भी हैं Lp Sport और दूसरा Luxure लक्सर एक अल्ट्रा प्रीमियम कपड़ों का नया अपडेट है जो कि फॉर्मल वेयर की एक बेहतरीन रेंज प्रदान करता है। आखिर फलों के ऊपर स्टिकर क्यों लगे होते हैं पता है आपको? समझें इन PLU CODES को  best formal clothes brand in india जानिए नहाने का सही तरीका और अपने आप को लकवा तथा दिमाग कि नस…

Van-heusen -power dressing

Van-heusen -power dressing– वान हेसेन आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल ग्रुप की सहायक कंपनी है वान हेसेन उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो कि पावर ड्रेसिंग पसंद करते हैं वान हेसेन पुरुष तथा महिलाओं के लिए फॉर्मल वेयर मैं एक लोकप्रिय ब्रांड है बान हेसेन में आपको फॉर्मल सूट ब्लेजर शर्ट स्वेटर ट्राउजर कार्गो आदि की एक विशाल तथा प्रीमियम रेंज मिलती है। best Formal wear dress brand in india पुरुषों के अंडरवियर कितने प्रकार के होते हैं

Allen Solly- Friday Dressing

Allen Solly- Friday Dressing -एलेन सॉली ब्रांड खासा चर्चित ब्रांड है जो कि एक मीडियम रेंज प्रदान करता है एलेन साॅली में पुरुष तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग रेंज दी गई है एलेन सॉली में पुरुषों के लिए टीशर्ट ,शर्ट ,जींस और जैकेट आदि शामिल हैं तथा महिलाओं के लिए ट्यूनिक स्कर्ट जैसे कपड़ों का एक अच्छा संग्रह है best Formal wear dress brand in india

Arrow- Since 1851

Arrow- Since 1851– एरो ब्रांड की स्थापना सन 1851 में हुई थी एरो एक बहुचर्चित भारतीय ब्रांड है जिसके रिटेल स्टोर भी हैं एरो ब्रांड की स्थापना स्मार्ट गेट अप के विचार पर हुई थी एरो में पुरुषों तथा महिलाओं के लिए फॉर्मल वेयर शर्ट पैंट की विशाल श्रृंखला है इसमें एसेसरीज बेल्ट कॉफ लिंक वॉलेट जैसे सामान भी उपलब्ध है। best Formal wear dress brand in india इनकम या आय कितने प्रकार के होते हैं types of income in hindi arthik azadi

Sharing Is Caring:

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम राहुल है मुझे नई नई जानकारियां एकत्र करना तथा आप लोगों के साथ शेयर करना पसंद है इस ब्लॉग पर हर रोज एक नया आर्टिकल पोस्ट करता हूं जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है अगर आप भी indohindi.in की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो आप हमें rahul@indohindi.in पर मेल कर सकते हैं

Leave a Comment