TRP क्या है TRP Kya Hota Hai TRP से विज्ञापन का क्या संबंध

Rate this post

टीआरपी क्या होता है

हम सभी लोग टेलीविजन देखते हैं और कई बार आपने देखा होगा कि कोई न्यूज़ चलती है और उस न्यूज़ पर पत्रकार किसी नेता से सवाल करते हैं तो वह बोलते हैं कि आपने अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए यह गलत न्यूज़ चलाई अमिताभ बच्चन जी द्वारा होस्टेड शो KBC भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसकी TRP भी काफी ज्यादा है बिग बॉस शो में आप ने सलमान खान को कई बार कहते सुना होगा कि बिग बॉस की TRP काफी हाई है आखिर यह टीआरपी होती क्या है आपके मन में सवाल आता जरूर होगा तो हम इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर यह TRP होती क्या है जानिए 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान कहां कहां स्थित है

TRP क्या है

TRP क्या है – टीआरपी का फुल फॉर्म टेलीविजन रेटिंग पॉइंट Television Rating Point होता है टीआरपी से यह पता लगाया जाता है की किस चैनल को ,किस शो को ज्यादा देखा जा रहा है लगभग सभी चैनल की रेटिंग यानी टीआरपी जानने के लिए बड़े शहरों में एक खास तरह का डिवाइस कुछ चुनिंदा जगहों पर लगा दिया जाता है इस डिवाइस को People Meter मीटर बोला जाता है यह पीपल मीटर हर किसी के घर में नहीं लगता इनके लिए कोई विशेष जगह ही सिलेक्ट की जाती है और इस डिवाइस को अधिकतर शहरों में ही लगाया जाता है ।


झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का जीवन परिचय शौर्य गाथा तथा.

TRP का पता कैसे लगाया जाता है

TRP का पता कैसे लगाया जाता है – अभी आपने जाना की टीआरपी क्या है लेकिन टीआरपी का पता कैसे लगाया जाता है तो आपको बता दें कि TRP का पता लगाने के लिए जो People Meter विशेष जगहों पर लगाया जाता है तो यह डिवाइस अपने एरिया के सभी सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट हो जाती है टीआरपी को बेहतर तरीके से जानने के लिए सेट टॉप बॉक्स लगाने पर जोर दिया जाता है जिससे कि टीआरपी का सही सही अनुमान लगाया जा सके विशेष जगहों पर लगे पीपुल मीटर अपने आसपास के सेट टॉप बॉक्स की जानकारी मॉनिटर कर रही मॉनिटरिंग टीम को भेजते हैं इस जानकारी से यह पता लगाया जाता है कि किस दिन किस समय किस चैनल को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है इसके लिए एक रेटिंग डिसाइड की जाती है इसे ही टेलीविजन रेटिंग पॉइंट यानी TRP कहते हैं । इनकम या आय कितने प्रकार के होते हैं types of income in hindi arthik azadi

TRP से चैनल की इनकम कैसे बढ़ती है

TRP से चैनल की इनकम कैसे बढ़ती है – अब आते हैं मुद्दे की बात पर टीआरपी क्या होता है TRP का कैसे पता लगाया जाता है लेकिन यक्ष प्रश्न यह है कि ज्यादा टीआरपी या फिर कम टीआरपी से होगा क्या तो आपको बता दें किसी भी चैनल की 80% इनकम विज्ञापन से ही होती है आपने देखा भी होगा कि यह विज्ञापन हर शो के एक 2 मिनट के ब्रेक में आते हैं विज्ञापन देने वाले अपना विज्ञापन उस चैनल पर दिखाने के लिए काफी सारे पैसे उस चैनल को पे करते हैं इस तरह से चैनल की ज्यादातर इनकम विज्ञापन से ही होती है । किसान विकास पत्र क्या है Benefits of Kisan Vikas Patra

TRP से विज्ञापन का क्या संबंध

TRP से विज्ञापन का क्या संबंध – अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि टीआरपी से विज्ञापन का संबंध क्या है आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस चैनल की टीआरपी जितनी ज्यादा होगी वह चैनल विज्ञापन दिखाने की उतने ही ज्यादा पैसे लेगा विज्ञापन बालों से जैसे कि बिग बॉस की टीआरपी काफी हाई रहती है तो बिग बॉस शो के टाइम में जो विज्ञापन आते हैं वह काफी महंगे ब्रांड तथा बड़ी कंपनियों के होते हैं यह बड़ी कंपनियां अपने महंगे ब्रांड को प्रमोट करने के लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च करती हैं इसलिए यह हाइ TRP वाले चैनलों पर अपने विज्ञापन को प्रसारित करवाती हैं। पुरुषों के अंडरवियर कितने प्रकार के होते हैं 

Sharing Is Caring:

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम राहुल है मुझे नई नई जानकारियां एकत्र करना तथा आप लोगों के साथ शेयर करना पसंद है इस ब्लॉग पर हर रोज एक नया आर्टिकल पोस्ट करता हूं जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है अगर आप भी indohindi.in की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो आप हमें rahul@indohindi.in पर मेल कर सकते हैं

Leave a Comment