रेलवे रिजर्वेशन में सभी 12 कोटों के बारे में पूरी जानकारी कन्फर्म रेलवे रिजर्वेशन टिकट का फार्मूला indian railway quota system
दोस्तों नमस्कार indohindi.in पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे रेलवे रिजर्वेशन कंफर्म टिकट के बारे में क्योंकि दिन पर दिन बढ़ती आबादी के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण रेल का कंफर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि हर कोई ट्रेन से जाना चाहता है ट्रेन से जाने के पीछे कारण यही है कि ट्रेन का सफर बहुत सुविधाजनक होता है इसलिए सभी लोग ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं ट्रेन का सफर सुविधाजनक होने के साथ-साथ अन्य साधनों की अपेक्षा किफायती भी होता है इसीलिए हर कोई ट्रेन से जाना चाहता है इसी के चलते सभी कोई कहीं की यात्रा के लिए कंफर्म टिकट चाहता है इसलिए लोग दो-तीन महीने पहले रिजर्वेशन करवा लेते हैं लेकिन जो लोग नहीं करवा पाते वह उसी समय तत्काल के लिए बैठे रहते हैं अगर तत्काल मिलता है तो ठीक है वरना मन मार कर बैठ जाते हैं क्योंकि उन लोगों को रेलवे मैं 12 अलग-अलग प्रकार के कोटों के बारे में जानकारी नहीं होती इसलिए जानकारी के अभाव में वह लोग रेलवे के कंफर्म टिकट से वंचित रह जाते हैं लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में रिजर्वेशन को लेकर सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे। अगर आपके पास भी है इस तरह का डेबिट/ क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान बिना पिन डाले भी किया जा सकता है ट्रांजैक्शन indian railway quota system
Different Types Of Quota in Indian Railway For Reservation | Tatkal indian railway quota system

- General Quota
- Pool Quota
- Tatkal Quota
- Premium Tatkal Quota
- Ladies Quota
- Senior Citizen Quota
- Physically Handicapped Quota
- Emergency Quota / Ho – High Officials Quota
- Ph Quota Parliament House quota
- Defense Quota
- Foreign Tourist Quota
- Duty Pass Quota
- Yuva Quota
General Quota
General Quota – जनरल कोटा सबसे पहला कोटा होता है इसका मतलब है यह सभी आम आदमियों के लिए है जनरल कोटे में ARP – Advance Reservations Period एडवांस रिजर्वेशन पीरियड यानी कि आपकी यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले इसमें रिजर्वेशन होना स्टार्ट हो जाते हैं जनरल कोटा के अंदर भी एक Pool Quota होता है पूल कोटा Pool Quota का अर्थ होता है हर स्टेशन वाइज कोटा जैसे कि मुझे झांसी से दिल्ली जाना है लेकिन ट्रेन फुल है लेकिन झांसी के पहले बबीना स्टेशन हैं पूर्ण कोटा के अंतर्गत कुछ सीटें बबीना के लिए निर्धारित होंगी और अगर हम बबीना से दिल्ली के लिए टिकट बुक करें तो आपको Pool Quota पूल कोटा के अंतर्गत बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए कन्फर्म रेलवे टिकट मिल जाएंगे। Top best Formal wear dress brand in india भारत के प्रसिद्ध फॉर्मल वेयर ब्रांड indian railway quota system
Tatkal Quota indian railway quota system
Tatkal Quota– तत्काल कोटा दूसरा सबसे बड़ा कोटा होता है जब हमें रिजर्वेशन का कंफर्म टिकट नहीं मिलता तो लोग तत्काल कोटे से टिकट बुकिंग का इंतजार करते हैं तत्काल कोटे के अंतर्गत पूरी ट्रेन की 30% सीटें छोड़ दी जाती हैं तत्काल कोटे में उस ट्रेन के सोर्स स्टेशन से 24 घंटे पहले इसकी बुकिंग स्टार्ट की जाती है यह भी सभी के लिए होता है तत्काल कोटे में जनरल कोटे की अपेक्षा हमें थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। What is the difference between deodorant and perfume डिओडरेंट तथा परफ्यूम में क्या अंतर होता है-
Premium Tatkal Quota indian railway quota system
Premium Tatkal Quota– प्रीमियम तत्काल कोटा सभी ट्रेनों में नहीं होता यह अभी ट्रायल के रूप में है तथा कुछ ही ट्रेनों में हैं प्रीमियम तत्काल कोटा के अंतर्गत कुछ सीटों को बचा लिया जाता है तथा इसका प्राइस सप्लाई तथा डिमांड के हिसाब से तय किया जाता है यानी कि अगर डिमांड बहुत ज्यादा होगी तो इन सीटों का प्राइस बढ़ा दिया जाएगा इस वजह से इसमें तत्काल से ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं इसीलिए ऐसे प्रीमियम तत्काल बोला जाता है। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी के विचार Dr. APJ Abdul Kalam quotes in hindi(Opens in a new browser tab)
Ladies Quota indian railway quota system
Ladies Quota- जो चौथे नंबर का कोटा होता है वह है लेडीस कोटा लेडीस कोटा के अंतर्गत सभी बोगियों में यानी कि हर कोच में दो-दो सीट महिलाओं के लिए रिजर्व होती ही हैं जितनी ज्यादा बोगी होगी होगी उतनी ज्यादा महिलाओं के लिए सीट होंगी।
LOWER BERTH / Senior Citizen Quota
Senior Citizen Quota– सीनियर सिटीजन कोटा या लोअर बर्थ कोटा यह सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व होता है इस सीनियर सिटीजन कोटा का लाभ लेने के लिए पुरुष यात्री की उम्र 60+ वर्ष तथा महिला यात्री की उमर 45+ वर्ष होनी चाहिए ।
आवश्यक दस्तावेज- तथा इस कोटे के अंतर्गत सीनियर सिटीजन को अपनी उम्र का सर्टिफिकेट यात्रा के दौरान साथ में लेकर चलना होगा जैसे कि वोटर कार्ड,आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। Mehndipur balaji श्री मेहंदीपुर बालाजी मेहंदीपुर राजस्थान का रहस्य तथा इतिहास
Divyangjan / Physically Handicapped Quota
Physically Handicapped Quota – फिजिकली हैंडिकैप्ड कोटा के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए पहले से ही कुछ सीटें रिजर्व होती हैं। indian railway quota system
Emergency Quota / Ho – High Officials Quota –
Emergency Quota / Ho – High Officials Quota – Ho या इमरजेन्सी कोटा के अंतर्गत Indian Railway रेल अधिकारी , ब्यूरोक्रेट्स , हाई रैंक ऑफिसर और इसी रैंक के अन्य VIPs को इस कोटे के तहत यात्रा में छूट का प्रावधान दिया गया है । पुरुषों के अंडरवियर कितने प्रकार के होते हैं What are the types of men’s underwear
आवश्यक दस्तावेज – HO या इमरजेंसी कोटा का लाभ लेने के लिए संबंधित पद पर होने का प्रूफ देना होता है HO या इमरजेंसी कोटा के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ तथा सीनियरिटी के आधार पर छूट मिलती है। indian railway quota system
Ph Quota Parliament House quota
Ph Quota Parliament House quota – आप नाम से ही समझ पा रहे होंगे पार्लियामेंट हाउस कोटा यानी कि हमारे माननीय पार्लियामेंट सदस्यों को यह कोटा मिलता है केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के मंत्रियों सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट के जजों के साथ-साथ विधायक भी इस कोटे के तहत सफर कर सकते हैं।
Defense Quota
Defense Quota – डिफेंस कोटा हमारे देश के जवानों को चाहे वह नेवी आर्मी तथा एयरफोर्स किसी में भी हों यह सभी को मिलता है तथा यह वर्तमान में सेवारत तथा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलता है। अनार खाने के फायदे और नुकसान अनार खाने का सही तरीका Advantages and disadvantages of eating pomegranate
आवश्यक दस्तावेज – डिफेंस आईडी प्रूफ और नंबर या वारंट या फिर form-d
Foreign Tourist Quota
Foreign Tourist Quota– अगर कोई विदेशी पर्यटक ट्रेन में सफर कर रहा है तो उसे भी ट्रेन में रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान की जाती है । आवश्यक दस्तावेज – पासपोर्ट वीजा, तथा उनके देश का आईडी प्रूफ। indian railway quota system
Duty Pass Quota
Duty Pass Quota – ड्यूटी पास कोटा के अंतर्गत Indian Railway रेलवे के उन कर्मचारियों को छूट मिलती है जो कि रेलवे के काम से यात्रा कर रहे हैं । indian railway quota system
आवश्यक दस्तावेज – पास की कॉपी , ऑन ड्यूटी प्रूफ
Class wise- 1Ac , एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार, 2 Ac 3 Ac, चेयर कार , स्लीपर और सेकंड स्लीपर में क्रमशः 4 ,4 ,6,16, 4, 20 और 20 सीटें इस कोटे के तहत अधिकतर ट्रेनों में होती हैं। Different Types Of Quota in Indian Railway For Reservation indian railway quota system
Yuva Quota
Yuva Quota – अब बात करते हैं युवा कोटा की युवा कोटा में 15 से 45 साल के बीच बेरोजगार लोगों को रिजर्वेशन की सुविधा मिलती है यह सभी ट्रेनों में नहीं होता केवल युवा ट्रेनों में होता है ।
टोटल सीट्स एंड रिजर्वेशन पैटर्न
टोटल सीट्स एंड रिजर्वेशन पैटर्न Express Train = 12 होगी एक एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 12 बोगी होती है एक बोगी में 72 सीट्स होती हैं 12×72= 864 सीट कुल
- रिजर्व सीट –
- Pool Quota– 69 seats
- Tatkal Quota– 259 seats
- Ladies Quota– 24 Seats
- Rac – 71 seats
- Total = 423 seats
864 – 423 = 441 seats
441 Seats For General Quota
ट्रेन में कंफर्म टिकट पाने का उपाय
कंफर्म टिकट पाने का उपाय – अभी आपने सभी कोटों के बारे में जाना अब आप सीट बुक कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले जनरल में देखना है इसके बाद तत्काल विंडो ओपन होने के बाद तत्काल में देखना है और यदि आपके साथ कोई सीनियर सिटीजन या फिर कोई महिला भी है तो उनको उस कोटे के हिसाब से अलग-अलग टिकट बुक करनी है और फिर भी नहीं मिलता है तो अपने एक स्टेशन पहले या फिर एक स्टेशन बाद से करके देखें आपको कंफर्म रिजर्वेशन टिकट अवश्य मिल ही जाएगा। Different Types Of Quota in Indian Railway For Reservation | Tatkal indian railway quota system
- Sofia Ansari: The Rising Star of Social Media
- वह घूंघट नहीं काढ़ती
पुरुषों से करती हैं बातें
मिलाती है हाथ - ashwagandha powder benefits in hindi – आयुर्वेद की बेहतरीन जड़ी बूटी अश्वगंधा के फायदे और नुकसान
- how to add star rating in website…
- “Unlocking the Potential of ChatGPT: An In-Depth Look at the Capabilities, Applications, and Limitations of the Language Model”