BENEFITS OF CRED APP IN HINDI Cred app ke fayde aur nuksan CRED APP के फायदे और नुकसान – अगर आप भी क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो यह CRED APP आपके लिए बहुत जरूरी है जानने के लिए कृपया लास्ट तक पढ़ें दोस्तों नमस्कार INDOHINDI.IN पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करेंगे क्रेड एप से होने वाले फायदे या नुकसान के बारे में दोस्तों अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है नए जमाने का व्यापार पीयर टू पीयर लैंडिंग What Is Peer To Peer Lending in Hindi तो आप उसे यूज करते होंगे और हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भी पे करते हैं होंगे अभी आप PHONE PE पर PAYTM या फिर नेट बैंकिंग से डायरेक्ट पे कर देते हैं उसमें कार्ड मैं पेमेंट पहुंचने में दो तीन या चार दिन तक लगते हैं और फायदा भी कुछ नहीं होता CRED APP क्रेड एप का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इससे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने पर कार्ड में पेमेंट तुरंत पहुंच जाता है या फिर ज्यादा से ज्यादा एक घंटा लगता है तथा यह क्रेड एप को FREECHARGE के द्वारा डिजाइन किया गया है इसलिए यह सुरक्षित भी है आइए जानते हैं क्रेड एप के बारे में विस्तार से। BENEFITS OF CRED APP IN HINDI credit card to bank transfer app
Dreamplug Technologies Pvt Ltd.
Company

Description
Founded: November 2018 Headquarters: Bengaluru Profiles LinkedIn Twitter Instagram YouTube Facebook
CRED APP के फायदे BENEFITS OF CRED APP

- the fastest way to pay credit card bill
- Pay and Get Cash Back & Cred coin
- Earn CRED gems on referring your friends.
- Manage All Your Cards
- Get Credit Card Statement
- Track Bank Balance
- Credit Card To Bank Transfer
- Easy User interface
- Free Credit Report & Score
- CRED Protect Service
fastest way to pay credit card bill
fastest way to pay credit card bill– आप जब भी क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं तो आपके पास पहला तरीका है कि चेक भरे और बैंक में जमा करें जिसमें आप को बैंक जाना होगा अपने कीमती समय को निकाल कर उसकी भी प्रोसेस 12 से 24 घंटे की होती है दूसरा तरीका आप Phone pe पेटीएम नेट बैंकिंग जैसे प्लेटफार्म का यूज करके क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं इस में पेमेंट कार्ड में तुरंत नहीं जाता 24 से 48 घंटे का टाइम लगता है लेकिन अगर आप क्रेड एप CRED APP से पेमेंट करते हैं तो तुरंत आपके क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट हो जाता है या फिर अधिकतम समय में 1 घंटे में हो जाता है BENEFITS OF CRED APP IN HINDI credit card to bank transfer app बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ? बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते हैं types of bank accounts in hindi
Pay and Get Cash Back & Cred coin

Pay and Get Cash Back & Cred coin – जितना पेमेंट उतने CRED COIN पाएं जी हां आप अगर किसी और माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं तो आपको बदले में कुछ भी नहीं मिलता लेकिन क्रेड एप का यूज़ करके आप जितना भी पेमेंट करते हैं आपको उतने ही CRED COIN और कुछ न कुछ कैश बैक मिलता है अगर आपने ₹10000 का बिल पे किया है तो आपको 10000 CRED COON तुरंत मिल जाते हैं जिनका यूज करके आप गिफ्ट वाउचर या कुछ ऑनलाइन सर्विसेज ले सकते हैं BENEFITS OF CRED APP IN HINDI
Earn CRED gems on referring your friends
Earn CRED gems on referring your friends – CRED APP रेफर करने पर क्रेड आपको जेम्स GEMS देता है जिस का यूज करके आप कैशबैक या शॉपिंग वाउचर पा सकते हैं। BENEFITS OF CRED APP IN HINDI
Manage All Your Cards
Manage All Your Cards – एक ही जगह है सारे कार्ड के पेमेंट CRED APP पर आप सारे क्रेडिट कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं आप जब क्रेड एप पर रजिस्टर करते हैं मोबाइल नंबर डालते हैं तो आपके उस नंबर पर जितने भी क्रेडिट कार्ड रजिस्टर होते हैं उन सबको क्रेड FETCH कर लेता है तथा आप अलग से भी इसमें कार्ड ऐड कर सकते हैं। BENEFITS OF CRED APP IN HINDI add yourself to Google search add me to search गूगल पर बनाएं अपना वर्चुअल…
Get Credit Card Statement
Get Credit Card Statement – अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट पाएं क्रेड आपसे आपके मेल को एक्सेस करने की परमिशन लेती है और आपके मेल बॉक्स को एक्सेस करती है और आपके स्टेटमेंट को ट्रैक करके CRED APP में आप का स्टेटमेंट शो करती है।
Track Bank Balance
Track Bank Balance – CRED में आप UPI इनेबल कर सकते हैं UPI की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं तथा अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। credit card to bank transfer app
Credit Card To Bank Transfer

Credit Card To Bank Transfer – CRED APP क्रेड एप में एक फीचर है PAY RENT NOW पे रेंट नाउ इस फीचर का उपयोग करके आप रेंट के नाम पर अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। credit card to bank transfer free app
Easy User interface
Easy User interface – CRED APP क्रेड एप को इतने अच्छे से डिजाइन किया गया है कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसे यूजर के लिए बहुत अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है।
Free Credit Report & Score
Free Credit Report & Score – CRED APP क्रेड एप पर आपको अपडेटेड क्रेडिट स्कोर मिलता है जिसको देखकर आप अपने क्रेडिट स्कोर को मैनेज कर सकते हैं।
CRED Protect Service
CRED Protect Service – क्रेड आपको क्रेड प्रोडक्ट सर्विस भी देता है जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड के सारे बिल आपके व्हाट्सएप पर भेजता है तथा आपके क्रेडिट कार्ड के बिल को ड्यू डेट से पहले भरने के लिए आपको अलर्ट भेजता है। credit card to bank transfer app