Direct selling डायरेक्ट सेलिंग क्या होती है – दोस्तों नमस्कार indohindi.in पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज बात करेंगे डायरेक्ट सेलिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारे में आखिर डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में फायदे क्या हैं डायरेक्ट सेलिंग के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कौन कर सकता है आदि जानेंगे सभी सवालों के जवाब । नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग क्या होती है What is direct selling
डायरेक्ट सेलिंग क्या होती है – जब किसी भी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है तब उस प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर उपभोक्ता तक एक चैन काम करती है जैसे मैन्युफैक्चर > वेयर हाउस > डिस्ट्रीब्यूटर > रिटेलर > कस्टमर
जब यह चैन चलती है तो शुरू से आखरी तक हर लेवल पर मुनाफा जोड़ा जाता है जोकि प्रोडक्ट की कॉस्ट को बढ़ा देता है जो प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर से बहुत कम कॉस्ट में चला था लेकिन कंजूमर तक पहुंचते-पहुंचते उसके रेट काफी हाई हो जाते हैं जिसका सीधा सीधा असर उपभोक्ता या ग्राहक की जेब पर पड़ता है लेकिन डायरेक्ट सेलिंग में यह सारी चेन खत्म कर दी जाती है प्रोडक्ट सीधा मैन्युफैक्चरर्स से कंज्यूमर या कस्टमर्स के हाथ में पहुंचता है जोकि प्रोडक्ट की कॉस्ट को काफी कम कर देता है इस तरह प्रोडक्ट के प्राइस भी कम रहते हैं डायरेक्ट सेलिंग में बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह खत्म कर दिया जाता है जिससे कि कंस्यूमर की डिमांड को समझा जाता है और सीधे कंजूमर/ कस्टमर तक सप्लाई पहुंचाई जाती है। नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग

क्या नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में किसी खास डिग्री की आवश्यकता होती है Does the direct selling industry require any special degree-
इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी बहुत बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं है डायरेक्ट सेलिंग में काम करने वाले के अंदर मेहनत तथा लगन होना चाहिए क्योंकि इस इंडस्ट्री में से जुड़कर आपके अंदर बहुत सारी खूबियां पनपने लगती हैं जो कि किसी डिग्री से कम नहीं होती।

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग के लिए शुरुआत में कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है How much investment is required initially for direct selling
डायरेक्ट सेलिंग में आप एक न्यूनतम बजट के साथ शुरुआत कर सकते हैं आप चाहे तो पार्ट टाइम या फुल टाइम शुरुआत कर सकते हैं इसमें आपको अपनी जॉब भी छोड़ने की जरूरत नहीं होती है ।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग के लिए कितना वक्त देना पड़ता है How much time has to be paid for direct selling
डायरेक्ट सेलिंग की सबसे अच्छी खूवी यही है इसमें आप खुद बॉस होते हैं टाइम की कोई बॉउंडेशन नहीं होती आप चाहें तो अपने अन्य कार्यों के साथ इस में एक्टिव रह सकते हैं आप घर से घर के बाहर कहीं भी इस कार्य को पूरा कर सकते हैं । नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग किन लोगों के लिए अधिक लाभदायक है Direct selling is more beneficial for
डायरेक्ट सेलिंग किन के लिए अधिक लाभदायक है– जो व्यक्ति घर पर रहकर कार्य करना चाहते हैं जो बाहर नहीं निकलना चाहते रिटायर्ड पर्सन या ऐसे व्यक्ति जो पूरे दिन कार्य करना नहीं चाहते जो खुद अपना बॉस बनना चाहते हैं जो अपने सपने पूरा करना चाहते हैं । नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग के लाभ Benefits of direct selling
डायरेक्ट सेलिंग के लाभ – आप डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़कर कार्य करते हैं तो आपको निम्न लाभ प्राप्त हो सकते हैं
- नौकरी के टाइम की बंदिशों से छुटकारा पा सकते हैं तथा अपने परिवार को समय दे सकते हैं ।
- आप एक बहुत बड़े नेटवर्क में शामिल हो जाते हैं जहां आप असीमित लोगों के साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं ।
- आप भविष्य के लिए एक इनकम सोर्स तैयार कर सकते हैं ।
- आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।
- आपके अंदर बोलने की सोचने समझने की एक अद्भुत प्रतिभा का विकास होता है जिसके लिए लोग महंगी फीस पे करते हैं तथा जिसके लिए बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेनी होती हैं ।
- डायरेक्ट सेलिंग में किसी भी उम्र में कार्य कर सकते हैं ।
- डायरेक्ट सेलिंग में कम समय में अधिक पैसा कमाया जा सकता है।
Top 10 best Direct selling company in India
- Amway
- Mi lifestyle marketing global private Ltd.
- Vestige
- Modicare
- Herbalife
- Forever living products
- Keva
- Win nature international pvt Ltd
- Safe & secure online marketing pvt Ltd
- Imc
- कानपुर की “कपड़ा मिल पर कम्यूनिस्टों का प्रपंच
- Best of JAYA KISHORI | Superhit Bhajans | Best Devotional Song Jukebox
- HUAWEI Y9s (Breathing Crystal, 6GB RAM, 128GB Storage, Ultra FullView Display, 48MP AI Triple Camera, Side-Mounted Fingerprint, 4000mAH Powerfull Battery, Kirin 710F, Android Based EMUI 9.1)
- अमा मियां ये लखनऊ है।
- Flipkart का बिग बिलियन डेज़ किक टू ऑक्ट 16। यहां जानिए क्या है ऑफर पर