Nicotine gum निकोटेक्स (Nicotex In Hindi): उपयोग,फायदे, खुराक, मूल्य, साइड इफेक्ट्स, सावधानियां

Rate this post

Nicotine gum निकोटेक्स (Nicotex In Hindi): उपयोग,फायदे, खुराक, मूल्य, साइड इफेक्ट्स, सावधानियां

निकोटिन क्या है what is nicotine

निकोटिन क्या है what is nicotine – निकोटिन एक प्रकार का केमिकल है जो कि तंबाकू की पत्तियों में पाया जाता है जब भी तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटका पान मसाले आदि का सेवन करते हैं तो यही निकोटिन हमारे ब्लड में एब्जॉर्ब होकर हमारे मस्तिष्क तक पहुंचता है जब निकोटिन मस्तिष्क में पहुंचता है तो शांति तथा उत्साह मस्ती वाली फीलिंग होती है और हमें अच्छा लगता है फिर कुछ समय बाद हमारे मस्तिष्क में निकोटिन की मात्रा कम हो जाती है तो फिर से तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटखा आदि की तलब लगने लगती है और इस तरह धीरे-धीरे आपको निकोटिन की आदत पड़ जाती है लेकिन जो निकोटिन गम हैं यह आपको गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट आदि छोड़ने में मदद करती है हालांकि निकोटिन गम में भी निकोटीन मौजूद होता है तब आप कहेंगे निकोटीन गम पान मसाला बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू आदि से अलग कैसे है तो आपको बता दें की पान मसाला गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट वाले निकोटिन में निकोटीन के साथ-साथ कई खतरनाक केमिकल होते हैं जोकि निकोटिन गम में नहीं होते हैं और इस तरह निकोटीन गम धीरे-धीरे आपकी लत छुड़वाने में मदद करती है और आप धीरे-धीरे तंबाकू गुटका बीड़ी सिगरेट आदि छोड़ देते हैं।

Generic name – Nicotine
Brand name – Nicotex , nicorette

nicotine gum Nicotex
nnicotine gum Nicorette

निकोटिन गम सेवन विधि how to take and duration of therapy

निकोटिन गम सेवन विधि how to take and duration of therapy – आपको बता दें निकोटिन गम 2mg तथा 4mg में आती है अब आप सोच रहे हैं किसे 2mg तथा किसे 4mg लेना है तो आपको बता दें कोई व्यक्ति 20 और 20 से कम सिगरेट पान मसाला आदि सेवन करता है तो ऐसे व्यक्ति को 2mg वाली निकोटिन गम उपयोग में लेनी चाहिए और अगर कोई व्यक्ति 20 या 20 से अधिक मात्रा में सिगरेट आदि का सेवन करता है तो ऐसे व्यक्ति को 4mg निकोटिन गम का सेवन करना चाहिए

जैसा कि आप पिक्चर में देख रहे हैं इसमें आपको 12 हफ्तों का कंपलीट चार्ट दिया हुआ है जिसमें 3 स्टेप दिए गए हैं फर्स्ट स्टेप में एक से छह हफ्तों तक लेनी है
पहले हफ्ते 12 गम रोज खानी हैं
दूसरे हफ्ते 11 गम रोज खानी है 
तीसरे हफ्ते 10 गमरोज खानी हैं
चौथे हफ्ते 9 गम रोज खानी हैं
पांचवे हफ्ते 8 गम रोज खानी हैं
छठवें हफ्ते 7 गमरोज खानी हैं

इसी तरह हर हफ्ते एक गम कम करनी है यह जो 6 हफ्तों का कोर्स रहता है आपको इसी तरह लेनी है आप इस तरह से निकोटिन गम का उपयोग करते हैं तो यह निकोटीन गम आपकी तंबाकू गुटका बीड़ी सिगरेट आदि छुड़वा देती है।

Nicotex Nicotine Gum चबाने का तरीका

Nicotex Nicotine Gum चबाने का तरीका – दोस्तों निकोटीन गम को आम चिंगम की तरह नहीं चबाना है आपको इसे तब तक चवानी है जब तक इस में निकोटीन का स्वाद आता है इसके बाद इसे मसूड़ों या होंट या फिर गाल में दवा लेनी है जिस तरह आप गुटका तंबाकू आदि दबाते हैं।

Nicotine gum के साइड इफेक्ट

Nicotine gum के साइड इफेक्ट- बहुत कम केसों में निकोटिन गम के साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं जैसे कि नींद ना आना, सिर में भारीपन, सिर दर्द, पेट दर्द, गैस बनना, उल्टी आना, छाले हो जाना, जी मिचलाना, अगर इस तरह के कोई लक्षण आपको देखने को मिलते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें जिससे कि वह आपको इसके साथ कोई सपोर्टिंग मेडिसिन दे सकें।

Nicotine gum किसे नहीं लेना चाहिए

Nicotine gum किसे नहीं लेना चाहिए – ऐसे व्यक्ति जिन्हें छाले रहते हो जो हृदय रोग से ग्रसित हो या लिवर किडनी में किसी तरह की समस्या हो गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इसके सेवन से बचना चाहिए।

Note – 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को भी निकोटिन गम का सेवन नहीं करना चाहिए

Disclaimer

Disclaimer-  निकोटीन गम से संबंधित सभी जानकारी एक सामान्य जानकारी की तरह आपको ज्ञान के उद्देश्य से दी गई है इसको सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य करें किसी भी तरह के विपरीत प्रभाव के लिए indohindi.in या हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।

सामान्य प्रश्न
Q – क्या निकोटेक्स नशे की लत है?

Ans – हाँ। निकोटेक्स गम का लंबे समय तक उपयोग करने से बचना चाहिए।

Q- क्या शराब के साथ निकोटेक्स ले सकते हैं?

Ans- इसके साथ शराब लेने से बचना चाहिए|

Q- क्या किसी विशेष खाद्य पदार्थ को लेने से बचना चाहिए?

Ans- नहीं।

Q- क्या गर्भवती होने पर निकोटेक्स ले सकते हैं?

Ans- नहीं। गर्भवती महिलाओं को निकोटेक्स के उपयोग से बचना चाहिए| जब तक पूरी तरह जरूरी न हो इसे लेने का जोखिम ना उठायें|

Q- क्या बच्चे को स्तनपान करने के दौरान निकोटेक्स ले सकते हैं?

Ans- नहीं। महिलाओं को स्तनपान कराने के दौरान निकोटेक्स नहीं लेना चाहिए|

Q- क्या निकोटेक्स लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं?

Ans- निकोटेक्स की वजह से उनींदापन और थकावट की स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए ड्राइविंग के दौरान इसे नहीं लेना चाहिए।

Q- यदि निकोटेक्स अधिक मात्रा में लें तो क्या होता है?

Ans- निकोटेक्स को अधिक मात्रा में लेने से अनचाहे लक्षण पैदा हो सकते हैं| यदि आपने इसे अधिक मात्रा में ले लिया है तो तुरंत डॉक्टर से बात करें|

Q- यदि एक्सपायरी हो चुकी निकोटेक्स ली जाए तो क्या होगा?

Ans- एक्सपायरी हो चुकी निकोटेक्स उतनी शक्तिशाली नहीं होगी इसलिए एक्सपायरी दवा का उपयोग करने से बचें|

Q- यदि निकोटेक्स की खुराक लेनी याद ना रहे तो क्या होता है?

Ans- यदि निकोटेक्स की खुराक लेनी याद ना रहे तो याद आते ही इसे लें| लेकिन यदि अगली खुराक का समय हो गया है तो दुगुनी खुराक ना लें|


       

Sharing Is Caring:

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम राहुल है मुझे नई नई जानकारियां एकत्र करना तथा आप लोगों के साथ शेयर करना पसंद है इस ब्लॉग पर हर रोज एक नया आर्टिकल पोस्ट करता हूं जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है अगर आप भी indohindi.in की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो आप हमें rahul@indohindi.in पर मेल कर सकते हैं

Leave a Comment